गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jacqueline fernandez shares funny tik tok video with mickey contractor
Written By

जैकलीन फर्नांडीस ने शेयर की टिक-टॉक वीडियो, फिर मांगी इस शख्स से माफी

जैकलीन फर्नांडीस ने शेयर की टिक-टॉक वीडियो, फिर मांगी इस शख्स से माफी - jacqueline fernandez shares funny tik tok video with mickey contractor
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने हाल ही में एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। जैक‍लीन ने एक टिक-टॉक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक जोक क्रैक करती नजर आ रही हैं।
 
जैकलीन के साथ इस वीडियो में बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मिकी कॉन्ट्रैक्टर भी नजर आ रहे हैं, जो उनके चुटकुले पर हंसते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ जैकलीन ने माफी भी मांगी है।
 
टिक-टॉक वीडियो में जैकलीन 'कपिल शर्मा शो' के फेमस किरदार बच्चा यादव का एक चुटकुला बोलती दिखाई दे रही हैं। वह बड़े ही मजेदार अंदाज में इस जोक को पर लिप सिंक करती हैं और फिर हंसने लगती हैं। उनके साथ मिकी भी हंसते हैं। जैकलीन और मिकी का ये वीडियो फैंस को भी पसंद आ रहा है।
 
वीडियो पोस्ट करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'सॉरी मिकी मैंने आपके साथ ऐसा किया'। इसके साथ उन्होंने लाफिंग और किस इमोजी का इस्तेमाल किया। उनके सॉरी मैसेज से कहा जा रहा है कि शायद जैकलीन ने मिकी के साथ जबरदस्ती में वीडियो बनवाया है जिस कारण से ही वह साथ में मांफी भी मांग रही हैं।
ये भी पढ़ें
फनी चुटकुला जिसे पढ़ते ही आप हंस पड़ेंगे : पेट में गई गोली, कल लौटा देना