शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hollywood actress cameron diaz welcomes baby boy at the age of 51
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (15:30 IST)

51 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनीं हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज, बेटे का किया स्वागत

मरून ने 2015 की शुरुआत में बैंड गुड चार्लोट के मेंबर बेनजी मैडेन से शादी की थी

hollywood actress cameron diaz welcomes baby boy at the age of 51 - hollywood actress cameron diaz welcomes baby boy at the age of 51
cameron diaz welcomes baby boy: हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज के घर एक बार फिर किलकारी गूंज गई हैं। एक्ट्रेस 51 साल की उम्र में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। कैमरून ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके यह खुशखबरी फैंस के सशथ शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चे का नाम का भी खुलासा किया है। 
 
मैमरून डियाज ने एक बेटे का स्वागत किया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम कार्डिनल मैडेन रखा है। एक्ट्रेस ने एक ड्रॉइंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हम अपने बेटे कार्डिनल मैडेन के जन्म की घोषणा करते हुए धन्य और उत्साहित हैं। वो अद्भुत है और हम सभी बहुत खुश हैं कि वो यहां है! बच्चों की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए हम कोई भी फोटो पोस्ट नहीं करेंगे।
 
उन्होंने लिखा, लेकिन वह वास्तव में बहुत प्यारा है। हम बहुत धन्य और आभारी महसूस कर रहे हैं। हमारे परिवार की ओर से आपके लिए बहुत सारा प्यार भेज रहे हैं। शुभकामनाएं और गुड आफ्टरनून!!
 
बता दें कि द मास्क, देयर्स समथिंग अबाउट मैरी और चार्लीज एंजल्स एक्ट्रेस कैमरून ने 2015 की शुरुआत में बैंड गुड चार्लोट के मेंबर बेनजी मैडेन से शादी की थी। 2019 में वह सेरेगेसी के जरिए एक बेटी का मां बनी थीं। 
 
ये भी पढ़ें
जन्मदिन पर मां ज्वालामुखी और बगलामुखी के दर्शन करने पहुंचीं कंगना रनौट, बोलीं- सालों बाद बुलावा आया