सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Surya shares his experience of working in the film Kanguva
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (12:24 IST)

सूर्या ने फिल्म कंगुवा में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को किया शेयर, देखिए वीडियो

Surya shares his experience of working in the film Kanguva - Surya shares his experience of working in the film Kanguva
Film Kanguva: स्टूडियो ग्रीन और सूर्या शिवकुमार ने हाल ही में 'कंगुवा' का टीजर लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही उन्होंने फैंस और दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही, सुपरस्टार सूर्या को माइटी वॉरियर और बॉबी देओल को एंटागोनिस्ट के रूप में दिखाने वाले कैरेक्टर पोस्टर ने सभी के बीच उत्साह को आसमान की ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
 
बढ़ते हुए एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुपरस्टार सूर्या को देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने टीम के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की है। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारे हीरो ने #Kanguva की टीम के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया।'
 
फैंस संग अपनी टीम के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए सुपरस्टार सूर्या ने कहा, मैं हमेशा यह मानता हूं जब भी फिल्म आपके पास आती हैं, वह एक आशीर्वाद है, कि वो फिल्म आपके पास आई है। यूनिवर्स आपके लिए यह चीज मुमकिन करवाता है। शूटिंग के पहले दिन से ही शूटिंग की अनुभूति बस बढ़ती गई, और बड़ी होती गई। 
 
सूर्या ने कहा, शुक्रिया मेरे डायरेक्टर शिव सर और मेरे प्रोड्यूसर जनावेल, और बिना मेरे DOP वेत्री सर और रॉकस्टार DSP के, कुछ भी मुमकिन नहीं था। तो, स्क्रिप्ट से लेकर शूट तक, हमेशा कुछ न कुछ समझौता होता है, 'नहीं, हम सोच रहे थे पर यह नहीं हुआ' लेकिन हर दिन बस बेहतर और बेहतर हो गया। अनजान चीजों में जाना हमेशा रोमांचक होता है और जैसा की कहा, हर बार हमपर कुछ बड़ा और बेहतर देने की ज़िम्मेदारी होती है। 
उन्होंने कहा, 25 साल या उससे ज्यादा के बाद इंडस्ट्री को एक फिल्म के लिए उत्साहित होना कितना महत्वपूर्ण है और 150 दिन या उससे ज्यादा की शूटिंग के बाद, बस यह बात पता थी कि साथ काम करना बेहद खुशी से भरा था। मुझे उम्मीद है कि लोगों को हमारा काम बेहद पसंद आएगा। कांगुवा हमारे लिए बेहद खास है।
  
कांगुवा की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी। मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे। फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और 'रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद' का म्यूजिकल स्कोर है। स्टूडियो ग्रीन ने 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है।
ये भी पढ़ें
न्यूकमर्स से परेशान हुए अनुराग कश्यप, अब एक घंटे के चार्ज करेंगे 5 लाख रुपए