गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anurag kashyap will charge lakh of rupees for meeting says newcomers dont waste my time
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (12:45 IST)

न्यूकमर्स से परेशान हुए अनुराग कश्यप, अब एक घंटे के चार्ज करेंगे 5 लाख रुपए

अनुराग अब इंडस्ट्री में करियर बनाने आए नए लोगों से फ्री में नहीं मिलेंगे

anurag kashyap will charge lakh of rupees for meeting says newcomers dont waste my time - anurag kashyap will charge lakh of rupees for meeting says newcomers dont waste my time
Anurag Kashyap Post: बॉलीवुड फिल्ममेकर अ‍नुराग कश्यप अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अब अनुराग कश्यप इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स पर एक पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह इंडस्ट्री में करियर बनाने आए नए लोगों से फ्री में नहीं मिलेंगे। इसके लिए वह अच्छी-खासी रकम चार्ज करेंगे। 
 
अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने कई न्यूकमर्स की काफी मदद की है और अब मैं इससे थक गया हूं। अब किसी भी ऐसे शक्स से मिलकर अपना वक्त बर्बाद नहीं करूंगा, जो खुद को बहुत बड़ा वाला जीनियस समझता है। इसलिए अब आगे से मैं रेंडम लोगों से मुलाकात करने में अपना वक्त बिल्कुल बर्बाद करने वाला नहीं हूं। 
 
अनुराग ने लिखा, इसलिए अब से मैंने अपना रेट तय कर दिया है। अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट मिलना चाहता है तो मैं उनसे 1 लाख रुपए चार्ज करूंगा। आधे घंटे के लिए मैं 2 लाख रुपए लूंगा और कोई एक घंटा मुझसे मिलना चाहता है तो उसके लिए उन्हें मुझे 5 लाख रुपए देना होंगे। ये है मेरा चार्ज। 
 
उन्होंने लिखा, मैं लोगों से मीटिंग कर करके थक गया हूं। अगर आपको सचमुच लगता है कि आप ये अफोर्ड कर सकते हैं तो मुझे कॉल करिए वर्ना भाड़ में जाइए। और सारे पैसे एडवांस में पे होंगे। 
 
इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने कैप्शन में लिखा, और मेरा यही मतलब है कि मुझे टेक्स्ट या डीएम या कॉल न करें। पहले पे करें और तभी आपको समय दिया जाएगा। मैं कोई चैरिटी नहीं हूं और मैं शॉर्टकट ढूंढने वाले लोगों से थक गया हूं।
 
ये भी पढ़ें
एसीपी अविनाश बनकर फिर लौटेंगे मनोज बाजपेयी, साइलेंस 2 का टीजर हुआ रिलीज