गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zee5 announce manoj bajpayee film silence 2 teaser out
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (14:15 IST)

एसीपी अविनाश बनकर फिर लौटेंगे मनोज बाजपेयी, साइलेंस 2 का टीजर हुआ रिलीज

जी5 ने थ्रिलर फिल्म 'साइलेंस 2 : नाइट आउल बार शूटआउट' की घोषणा की है

zee5 announce manoj bajpayee film silence 2 teaser out - zee5 announce manoj bajpayee film silence 2 teaser out
Silence 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। हाल ही में मनोज की फिल्म 'भैया जी' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें उनका खतरनाक लुक देखने को मिला। अब मनोज बाजपेयी की एक और फिल्म 'साइलेंस 2' का टीजर रिलीज हो गया है। 
 
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने मनोज बाजपेयी की थ्रिलर फिल्म 'साइलेंस 2 : नाइट आउल बार शूटआउट' की घोषणा की है। यह फिल्म साल 2021 में आई 'साइलेंस : कैन यू हिटर इट?' का सीक्वल है। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने एसीपी अविनाश का किरदार निभाया था। 
 
मनोज बाजपेयी ने 'साइलेंस 2: नाइट आउल बार शूटआउट' का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत एक सवाल से होती है, 'अपराध अपने चरम पर है, कहां हैं एसीपी अविनाश?' मनोज बाजपेयी के हाथ में एक पेपर होता है, जिसमें उनका ही आर्टिकल छपा हुआ है। 
 
टीजर में न्यूज चैनल में भी एसीपी छाए हुए हैं और सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर वह कहां हैं? फिर मनोज बाजपेयी मुड़कर कहते हैं, इन्होंने मुंबई को क्राइम कैपिटल बना दिया है। सीरियल किलर्स, हाई-प्रोफाइल मर्डरर्स, कॉपीकैट पैटर्न्स और पता नहीं क्या-क्या।
 
वीडियो के साथ मनोज वाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, 'क्रिमिनल्स को दोबारा साइलेंट करने, एसीपी अविनाश फिर से आ रहा है।' फिल्म में मनोज बाजपेयी एसीपी अविनाश वर्मा की भूमिका फिर से दोहराएगंे। 
 
फिल्म में प्राची देसाई भी नजर आएंगी, जो इंस्पेक्टर संजना का किरदार निभाएंगी। फिल्म जी स्टूडियोज और कैंडिड क्रिएशन्स द्वारा निर्मित है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। 
 
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, सिनेमाघरों में इस दिन धमाका करेगी अजय देवगन की मैदान