मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut offered prayers at jwalamukhi and baglamukhi temple on her birthday
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (15:59 IST)

जन्मदिन पर मां ज्वालामुखी और बगलामुखी के दर्शन करने पहुंचीं कंगना रनौट, बोलीं- सालों बाद बुलावा आया

kangana ranaut offered prayers at jwalamukhi and baglamukhi temple on her birthday - kangana ranaut offered prayers at jwalamukhi and baglamukhi temple on her birthday
kangana ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने 23 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस शक्तिपीठ ज्वालमुखी मंदिर और बगलामुखी माता मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 
 
ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी अभिनव शर्मा ने उन्हें गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना करवाई। विधिवत पूजा अर्चना के बाद कंगना ने परिसर में मौजूद मंदिरों में दर्शन किए। अभिनेत्री जब ज्वालामुखी पहुंचीं तो उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए श्रद्धालु और स्थानीय लोग उत्साहित नजर आए।
 
कंगना ने बताया कि ज्वालामुखी विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है और उन्हें यहां दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। माता ज्वाला का आशीर्वाद प्राप्त किया। कंगना ने जाते-जाते माता जय ज्वाला का जयकारा भी लगाया। मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सौंधी ने उन्हें माता की चुनरी और ज्वाला माता की तस्वीर भी भेंट की। कंगना पूरी सिक्योरिटी में ज्वालामुखी पहुंची थीं।
 
कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वह मंदिर में दर्शन करते नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्‍रेस ने लिखा, इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पे माँ शक्ति के दर्शन किए, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए, इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ सती का स्वाधिष्ठान (जीभा) भाग गिरा था।
 
उन्होंने लिखा, यहाँ आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल कोई पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सकता। जब पंडित जी ने ज्वाला पर लोटे से जल डाला तो उस जल ने भी अग्नि धारण करली, हर तरफ़ माता के इस दिव्य रूप के दर्शन से श्रद्धालू अचंभित होकर माँ शक्ति के गुणगान करने लगे। मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की। जय माता दी।
 
ये भी पढ़ें
इमरान हाशमी को अपने लिए 'अनलकी' मानती हैं पत्नी परवीन, वजह कर देगी हैरान!