मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hardik pandya shares photo of son agastya and wife natasa stankovic
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (17:05 IST)

यूएई में नताशा और बेटे को मिस कर रहे हार्दिक पांड्या, तस्वीर शेयर कर कही यह बात

यूएई में नताशा और बेटे को मिस कर रहे हार्दिक पांड्या, तस्वीर शेयर कर कही यह बात - hardik pandya shares photo of son agastya and wife natasa stankovic
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बीते दिनों पेरेंट्स बने हैं। हार्दिक इन दिनों आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं। हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी और बच्चे को सुरक्षा के लिहाज से इस आयोजन के लिए यूएई नहीं ला सके। यूएई में वे अपनी पत्नी और बच्चे को मिस कर रहे हैं।

 
हार्दिक पांड्या वीडियो कॉल के जरिए अपनी पत्नी और बच्चे से जुड़े हुए हैं। हाल ही में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर किया, इसमें वह अपनी पत्नी नताशा से बात कर रहे हैं और नताशा के हाथों में उनका बेटा भी है।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा है- 'मिस माय टू एंजेल्स... बेबी एंजेल... आप दोनों को मेरी लाइफ में आना ब्लेसिंग है।'
 
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 31 दिसंबर 2019 को ही अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। इसके अगले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई कर ली थी। 
 
हार्दिक पांड्या इस वर्ष की शुरुआत से ही अपने घर पर हैं, और इस दौरान उन्होंने अपनी मंगेतर नताशा संग यादगार पल बिताए। कुछ दिनों पहले हार्दिक पांड्या एक बेटे के पिता बने हैं। उनके बेटे का नाम अगस्त्य है। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में घर से ऑनलाइन नरेशन में भाग ले रहीं दिशा पाटनी, जल्द नया प्रॉजेक्ट करेंगी फाइनल!