गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhat will not be a part of rajamouli mega budget film rrr here is the truth
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (16:35 IST)

क्या राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' से कटा आलिया भट्ट का पत्ता?

क्या राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' से कटा आलिया भट्ट का पत्ता? - alia bhat will not be a part of rajamouli mega budget film rrr here is the truth
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' में नजर आने वाली है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से आलिया भट्ट को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनकी फिल्म सड़क 2 को भी नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
 
 
इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' में भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में खबरें आईं कि 'आरआरआर' से आलिया भट्ट को रिप्लेस किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक आलिया को रिप्लेस प्रियंका चोपड़ा करेंगी।
 
बताया जा रहा था कि फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के बाद आलिया को सबसे पहले धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाईं' की शूटिंग निपटानी होगी। वह चाहकर भी राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को अपनी डेट्स नहीं दे पाएगीं। जिसके चलते उन्होने पहले ही राजामौली को फिल्म छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बता दिया था।
 
लेकिन अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है। खबरों के अनुसार आलिया की टीम के ही किसी सदस्य ने इन खबरों को पूरी तरह दरकिनाकर कर दिया। सदस्य ने बताया, आलिया अभी भी आरआरआर का हिस्सा हैं। बल्कि वो तो अपने रोल की तैयारी में लगी हुई हैं। फिल्म के लिए वो तेलुगु भी सीख रही हैं। अभी कोविड 19 की वजह से फिल्म की शूटिंग में कुछ वक्त के लिए ब्रेक लग गया है, लेकिन टीम जल्द ही आलिया के साथ शूटिंग करने का इंतज़ार कर रही है। 
 
बता दें कि हाल ही में आलिया की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिस लोगों ने जमकर ट्रोल किया गया। ट्रेलर को लाइक्स से कई गुना ज्यादा डिस्लाइक किया गया।
 
ये भी पढ़ें
एसपी बालासुब्रमण्यम के कोविड नेगेटिव आने की अफवाह पर बेटे चरण नाराज, बोले- मजबूरन बना रहा हूं ये वीडियो