• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Sadak 2, Rhea Chakraborty, Mahesh Bhatt
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (16:31 IST)

आलिया भट्ट से दूर भागने लगे फिल्म प्रोड्यूसर्स?

आलिया भट्ट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके फैंस सहित कई लोग गुस्से से भर गए और उनमें से ज्यादातर का मानना है कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं। 
 
वे ऐसे लोगों के खिलाफ हो गए हैं जो अपने पिता के नाम के बूते पर फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं। इनमें से एक आलिया भट्ट भी हैं। 
 
आलिया से नाराज होने की एक अन्य वजह यह भी है कि रिया चक्रवर्ती और आलिया के पिता महेश भट्ट एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और रिया लगातार महेश से सलाह लेती रही हैं। दोनों की व्हाट्सएप चैट खूब वायरल भी हो रही हैं। 
 
कहने की बात नहीं है कि इस समय रिया को लेकर कितनी निगेटिव बातें हो रही हैं। लिहाजा महेश भट्ट की आगामी फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर जम कर डिस्लाइक मिले हैं जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। 
 
आलिया भट्ट भी निशाने पर हैं और उन्हें भी खूब बातें सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रही हैं। खबर है कि उनको लेकर फिल्म प्लान कर रहे है निर्माता-निर्देशक भी अपने निर्णय पर अब नए सिरे से विचार कर रहे हैं। 
 
लोग लगातार उन फिल्मों की बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं जिनमें वे कलाकार या निर्देशक हैं जो मां या पिता के जरिये बॉलीवुड में दाखिल हुए हैं। 
 
ऐसे में आलिया की फिल्मों की भी बॉयकॉट करने की बातें सोशल मीडिया पर हो रही हैं। माना कि इससे आलिया की उन फिल्मों पर ज्यादा असर नहीं होगा जो रिलीज होने वाली हैं, लेकिन यह चिंगारी कभी भी आग बन सकती है और ऐसे में कोई करोड़ों रुपये का जोखिम क्यों लेना चाहेगा। 
 
आलिया की ब्रह्मास्त्र और गंगूबाई काठियावाड़ रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा सड़क 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
क्या राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' से कटा आलिया भट्ट का पत्ता?