सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoors baby bump to be concealed using vfx for laal singh chaddha
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (16:09 IST)

'लाल सिंह चड्ढा' में नजर नहीं आएगा करीना कपूर का बेबी बंप, मेकर्स ने निकाला यह उपाय!

'लाल सिंह चड्ढा' में नजर नहीं आएगा करीना कपूर का बेबी बंप, मेकर्स ने निकाला यह उपाय! - kareena kapoors baby bump to be concealed using vfx for laal singh chaddha
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी करीना प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेक लेने के मूड में नहीं दिख रहीं। वे इन दिनों फोटोशूट्स के साथ-साथ फिल्मों की शूटिंग को लेकर भी काफी व्यस्त चल रही हैं।

 
करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। जब तक उनकी फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तब तक उनका बेबी बंप भी अच्छा-खासा नजर आने लगेगा। हालांकि, टीम ने इसे छिपाने का तरीका भी निकाल लिया है। 
खबरों के अनुसार फिल्म से जुड़ष सुत्र ने बताया चूंकि करीना का बेबी बंप अब दिखने लगा है तो इसे छिपाने के लिए अब वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। करीना की शूटिंग के 100 दिन अभी बचे हैं और उम्मीद है कि वह सितंबर-अक्टूबर में टीम को जॉइन कर सकती हैं ताकि वह अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म कर सकें। 
 
आमिर खान और करीना ने इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही शुरू कर दी थी, लेकिन कोरोना की वजह से सब बीच में ही ठहर गया। इससे पहले आमिर और करीना साल 2009 में आई फिल्म 'थ्री इडियट्स' और साल 2012 में आई फिल्म 'तलाश' में साथ नजर आ चुके हैं। 
 
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है। यह फिल्म पहले इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब नई रिलीज डेट सामने आई है बताया गया है कि फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। आमिर खान इन दिनों इस फिल्म के सिलसिले में तुर्की गए हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट से दूर भागने लगे फिल्म प्रोड्यूसर्स?