बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan with iulia vantur were spotted sohail khans house for attends ganesh chaturthi celebrations
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (12:45 IST)

भाई सोहेल के घर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में पहुंचे सलमान खान, यूलिया वंतूर भी आईं नजर, देखिए वीडियो और तस्वीरें

भाई सोहेल के घर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में पहुंचे सलमान खान, यूलिया वंतूर भी आईं नजर, देखिए वीडियो और तस्वीरें - salman khan with iulia vantur were spotted sohail khans house for attends ganesh chaturthi celebrations
गणेशोत्सव पूरे मुंबई में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच खान फैमिली ने गणेश विसर्जन का आयोजन किया। यह आयोजन सोहेल खान के घर पर हुआ। भाई सोहेल के घर गणेश विसर्जन में सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे। 
 



 
वहीं, डेजी शाह जैकलीन फर्नांडीज भी पहुंची। सलमान भांजे आहिल के साथ मस्ती भरे मूड में नजर आए। वे उन्हें गोद में उठाकर नाचते दिखे। इस दौरा बहन अर्पिता ने सोहेल के घर पर स्थापित किए गए गणेश जी का विसर्जन किया। 
 



 
इस दौरान सलमान ने लैवेंडर कलर की शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी, वहीं यूलिया हल्के हरे रंग के सूट में नजर आईं। कोरोनावायरस महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ख्याल रखा गया था। 
 
गणेश विसर्जन सोहेल और आयुष शर्मा के घरों में स्थापित प्रतिमाओं का किया गया। जिसमें खान फैमिली से हेलन, अलवीरा, अतुल अग्निहोत्री, सलमा भी नजर आईं। गणेश चतुर्थी यानी स्थापना वाले दिन आयुष शर्मा के घर हुई आरती में भी सलमान अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। 
 
ये भी पढ़ें
डेनिम शॉर्ट्स में दिशा पाटनी का हॉट अंदाज, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल