शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunil grover talk about whether he will work with kapil sharma again
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (10:57 IST)

कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करने पर सुनील ग्रोवर ने कही यह बात

कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करने पर सुनील ग्रोवर ने कही यह बात - sunil grover talk about whether he will work with kapil sharma again
कॉमेडिन सुनील ग्रोवर जल्द ही नया टीवी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान' लेकर आ रहे हैं। इस शो में उनके साथ शिल्पा शिंदे भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए पैसों में कटौती की है।

 
खबरों के अनुसार सुनील ग्रोवर ने कहा, मुझे लगता है कि अभी की परिस्थिति में हमें पे कट लेना होगा। इस वक्त जरूरी है कि बाहर जाएं और अपना काम करें। हमें दूसरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचना होगा। मेरी बात उपदेश जैसी लगे, लेकिन वर्तमान परिस्थित ऐसी है जो हमें उसका रही है कि हम अपनी तरफ से सोसाइटी में योगदान दें। मैंने भी फैसला किया कि इस शो से होने वाली कमाई को दान में दूंगा।
 
कपिल शर्मा के साथ वापस काम करने पर सुनील ग्रोवर ने कहा- अगर किस्मत में मेरा और कपिल शर्मा का साथ काम करना लिखा होगा तो हम जरूर करेंगे। अभी हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं था। मैं दोबारा गुत्थी नहीं बनने जा रहा हूं।
 
उन्होंने कहा, ये काफी आम है कि जब भी मेरा नया शो आता है तो लोग अक्सर कपिल शर्मा के बारे में पूछते हैं। हम कभी-कभी एक दूसरे से बात करते हैं। मैंने जब से शो छोड़ा है, तब से काफी वक्त बीत गया है। वक्त काफी चीजें बदल देता है।
 
बता दें कि सुनील के नए शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' का हाल ही में नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शिंदे, माधुरी दीक्षित के लुक में दिख रही हैं। शिल्पा के साथ प्रोमो में डॉ. संकेत भोंसले भी हैं जो कि सलमान खान बने हुए हैं। शिल्पा और संकेत साथ में सलमान और माधुरी की फिल्म हम आपके हैं कौन में के हिट सीन्स को रीक्रिएटर कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
lockdown funny joke : शाम को फिर बैठे हैं हम तीन यार