एसपी बालासुब्रमण्यम के कोविड नेगेटिव आने की अफवाह पर बेटे चरण नाराज, बोले- मजबूरन बना रहा हूं ये वीडियो
दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने की अफवाह फैलने के कुछ ही घंटों बाद उनके बेटे एसपी चरण का स्पष्टीकरण सामने आया है। एसपी चरण ने कहा कि पिता के कोविड नेगेटिव आने को लेकर चल रही खबरें महज अफवाह हैं। साथ ही उन्होंने अपने पिता की तबीयत का जायजा भी दिया है।
एसपी चरण ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इस वक्त केवल वही हैं जिन्हें अस्पताल से उनके पिता की सेहत से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं। वह अक्सर मेडिकल टीम से चर्चा करने के बाद मीडिया व अन्य लोगों को अपने पिता का हेल्थ अपडेट देते हैं। लेकिन उन्हें लगातार उड़ रही एक अफवाह के चलते सुबह-सुबह यह वीडियो बनाना पड़ा।
बालासुब्रमण्यम के कोविड नेगेटिव आने की अफवाहों पर उन्होंने कहा कि भले ही वो कोविड पॉजिटिव हों या नेगेटिव, उनकी हालत अभी भी पहले जैसी ही है। वह अब भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वेंटिलेटर पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
एसपी चरण ने आगे कहा कि वह अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल टीम के साथ चर्चा करने के बाद सोमवार शाम को अपने पिता की सेहत के बारे में अपडेट करेंगे।
बता दें, अगस्त के पहले हफ्ते में बालासुब्रमण्यम ने अपने कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की खबर दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके लक्षण हल्के थे, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना। हालांकि, 13 अगस्त को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।