बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. singer sp balasubramaniam tests positive for covid 19
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (15:58 IST)

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, अस्पताल में भर्ती

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, अस्पताल में भर्ती - singer sp balasubramaniam tests positive for covid 19
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में अब तक कई नेता और फिल्मी हस्तियां आ चुकी हैं। अब सिंगर व एक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 
74 वर्षीय सिंगर ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर इस जानकारी को शेयर किया। एसपी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे और इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया। सिंगर ने ये भी बताया कि वह घर पर सेल्फ क्वारंटाइन हो सकते थे लेकिन वह परिवार को मुसीबत में नहीं डालना चाहते थे इसीलिए वह अपनी मर्जी से अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया है। 
 
उन्होंने बताया कि वह एकदम ठीक हैं और उन्हें हल्का कोल्ड व बुखार है। लेकिन एहतियातन बरतते हुए उन्होंने समय पर टेस्ट करवाया और अस्पताल में भर्ती हुए। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी दी जा सकती है। बहुत से लोग मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और मुझे फोन कर रहे हैं, मैं सभी की चिंता और प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त करता हूं। 
 
बता दें एसपी बालासुब्रमण्यम सिंगर, एक्टर, डायेक्टर व डबिंग आर्टिस्ट हैं। तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिन्दी व मलयालम जैसी कई भाषाओं के लिए वह काम कर चुके हैं। वह 16 भाषाओं में 4000 से ज्यादा गानों को रिकॉर्ड कर चुके हैं। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री और फिर पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग लड़े रहे अभिषेक बच्चन का बहन श्वेता ने बढ़ाया हौसला, बोलीं- तुम यूं ही डटे रहो