गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani to final her new project listening online narration
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (17:31 IST)

कोरोना काल में घर से ऑनलाइन नरेशन में भाग ले रहीं दिशा पाटनी, जल्द नया प्रॉजेक्ट करेंगी फाइनल!

कोरोना काल में घर से ऑनलाइन नरेशन में भाग ले रहीं दिशा पाटनी, जल्द नया प्रॉजेक्ट करेंगी फाइनल! - disha patani to final her new project listening online narration
कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन ने मनोरंजन उद्योग सहित सभी की जिंदगी में एक ब्रेक लगा दिया था। अब जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है। वही, अभिनेत्री दिशा पाटनी ने काम के साथ संपर्क में रहने और इस समय का सदुपयोग करना सुनिश्चित किया है।

 
इन दिनों दिशा ऑनलाइन जूम नरेशन में भाग ले रही हैं, वह बहुत सारी नई स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और जल्द ही कुछ प्रोजेक्ट्स को फाइनल करने वाली हैं। काम के प्रति दिशा पाटनी का समर्पण अविश्वसनीय है और अभिनेत्री ने लॉकडाउन अवधि के सकारात्मक पक्ष को देखना सुनिश्चित किया है और वह इस समय का जितना संभव हो सके उतना सदुपयोग कर रहीं है।
 
दिशा पाटनी ने बैक टू बैक दो बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट की भी घोषणा की है और अपने अनूठे प्रमोशन के साथ नए एंडोर्समेंट भी तलाश रही हैं, जिसका दर्शकों को हमेशा बेसब्री से इंतज़ार होता है। नई स्क्रिप्ट्स पढ़ने और हमेशा की तरह काम पर नियमित होने के अलावा, अभिनेत्री बरेली में अपने परिवार की देखभाल भी कर रही है।
 
साथ ही, दिशा अपने फिसिक को बनाये रखने के लिए एक कठिन वर्कआउट शेड्यूल का पालन कर रही हैं क्योंकि वह जल्द ही आगामी फिल्म राधे के लिए शूट फिर से शुरू करने वाली हैं।
 
दिशा ने अपनी हालिया फिल्म मलंग में अपने बेबाक अवतार और किरदार के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा, दिशा जल्द 'एक विलेन 2' में भी नज़र आएंगी जो मलंग के निर्देशक मोहित सूरी के साथ उनके रीयूनियन को भी चिह्नित करेगा।
 
ये भी पढ़ें
#Boycott_Kangana ट्रेंड करने वालों को एक्ट्रेस ने दी फिल्मी स्टाइल में हूल - ‘चूहों बिल में वापस चले जाओ वरना...’