गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut replies to Boycott_Kangana trending on Twitter, says mices are coming out of their holes
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (17:57 IST)

#Boycott_Kangana ट्रेंड करने वालों को एक्ट्रेस ने दी फिल्मी स्टाइल में हूल - ‘चूहों बिल में वापस चले जाओ वरना...’

Kangana Ranaut
सोमवार सुबह से ट्विटर पर #Boycott_Kangana ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनौत मुखरता से सोशल मीडिया में नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया का मुद्दा उठा रही हैं। लेकिन, अब कुछ लोग कंगना को दोगला बताते हुए पुराने वीडियो अपलोड कर रहे हैं जिनमें वह महेश भट्ट की तारीफ कर रही हैं। साथ ही बता रहे हैं कि उन्‍होंने सुशांत के साथ फिल्‍म करने से इंकार कर दिया था। अब कंगना ने ऐसे यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कंगना ने एक ग्राफिक शेयर किया है, जिस पर करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन को वायरस बताया गया है और कंगना को सैनिटाइजर। इस मीम के साथ कंगना ने लिखा है- 'चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा। फिल्मी स्टाइल में हूल देनी है तो ऐसे देते हैं। Boycott Kangana ट्रेंड से मुझे डर नहीं लगता। जाओ कुछ और ट्राई करो।'



इससे पहले कंगना ने लिखा था- ‘Boycott Kangana ट्रेंड करना शानदार है। चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं। चलो थोड़ा हाथ-पैर तो माफिया भी मारेगी।’



वहीं, कंगना को सपोर्ट करते हुए उनके फैन्स #झांसी_की_रानी_कंगना को ट्रेंड कर रहे हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपने फैन्स का धन्यवाद भी किया है।

ये भी पढ़ें
स्विमिंग पूल में सारा अली खान का ग्लैमरस अंदाज, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल