शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. social media user says kangana ranaut to everything about everyone actress replied
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (14:25 IST)

कंगना रनौट से यूजर ने पूछा, सबके बारे में सबकुछ कैसे जानती हो? एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

कंगना रनौट से यूजर ने पूछा, सबके बारे में सबकुछ कैसे जानती हो? एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब - social media user says kangana ranaut to everything about everyone actress replied
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ महीनों से, कंगना अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी सक्रिय हैं और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के अस्तित्व के खिलाफ बोलते हुए लगातार उनके वीडियो सामने आ रहे हैं।

 
कुछ दिन पहले तक कंगना की बात सोशल मीडिया पर उनकी टीम रखती थी लेकिन अब एक्ट्रेस खुद ट्विटर पर आ चुकी हैं। हाल ही में वह उन ट्वीट्स का जवाब देती नजर आईं, जिनमें नेटिज़न्स ने उन्हें टैग किया था। इसमें से एक ट्वीट ने लोगों का ज्यादा ध्यान आकर्षित किया, जहां एक यूजर ने कंगना के बयानों पर सवाल उठाए और कहा कि वह 'सबके बारे में सब कुछ' कैसे जानती है। 
 
एक्ट्रेस ने भी यूजर को जवाब दिया है। यूजर ने ट्वीट किया, 'मनोचिकित्सक के पास जाना मनोविज्ञान का निजी ट्यूशन नहीं कहा जा सकता। अब हर किसी के बारे में हर जगह सब कुछ जानती हैं।'
इस पर, कंगना ने जवाब दिया, 'मैंने न्यूयॉर्क में स्क्रीन राइटिंग की थी। हमें 6 महीने के कोर्स के दौरान मानव मनोविज्ञान पढ़ाया गया था। मैंने अपने प्रोफेसर के साथ मनोविज्ञान की कक्षाओं को दो और साल के लिए बढ़ाया था। मुझे शायद सब कुछ पता न हो, लेकिन हां मैं बहुत कुछ जानती हूं, क्या इससे कोई परेशानी होती है?'
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'शोले' में सचिन पिलगांवकर ने एक्टिंग के साथ-साथ किया था यह काम