सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वायरल चैट पर पत्नी सोनी राजदान ने दिया ऐसा रिएक्शन
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट काफी वायरल हो रही है। रिया ने सुशांत का घर छोड़ने के बाद महेश भट्ट से चैट किया था। दोनों की बातचीत लीक होकर सोशल मीडिया पर घूम रही है।
अब महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी पूजा भट्ट ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि महेश ऐसे मैसेज अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी लोगों को भेजते रहते हैं।
Yes true. Here is mine. We get them everyday. When will news channels actually give us real news and not fabricated spin-offs. Most seem to have turned into uglier more salacious versions of Stardust and Cine Blitz. https://t.co/2f5tKKhwLupic.twitter.com/l7IS2xavUS
सोनी ने कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ लिखा, हां, ये सही है। ये हैं मेरे मैसेज। हमें ऐसे मैसेज महेश रोज भेजते हैं। कब हमें सही खबरें मिलेंगी।
वहीं महेश भट्ट ने रिया को जो मैसेज भेजे थे। उसका स्क्रीनशॉट पूजा भट्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा यह मैसेज मेरे पिता ने मुझे और पता नहीं कितने लोगों को 9 जून को भेजा था।
महेश भट्ट और रिया के जो मैसेज मीडिया में आए थे उनमें रिया ने महेश भट्ट को सुशांत का घर छोड़कर आने और मूव-ऑन करने के बारे में लिखा था। सुशांत की मौत वाले दिन 14 जून का चैट भी वायरल हुआ था।