शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. soni razdan reacted on rhea chakraborty and mahesh bhatt viral chats
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (11:48 IST)

सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वायरल चैट पर पत्नी सोनी राजदान ने दिया ऐसा रिएक्शन

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट काफी वायरल हो रही है। रिया ने सुशांत का घर छोड़ने के बाद महेश भट्ट से चैट किया था। दोनों की बातचीत लीक होकर सोशल मीडिया पर घूम रही है। 
 
अब महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी पूजा भट्ट ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि महेश ऐसे मैसेज अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी लोगों को भेजते रहते हैं। 
 
सोनी ने कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ लिखा, हां, ये सही है। ये हैं मेरे मैसेज। हमें ऐसे मैसेज महेश रोज भेजते हैं। कब हमें सही खबरें मिलेंगी।
 
वहीं महेश भट्ट ने रिया को जो मैसेज भेजे थे। उसका स्क्रीनशॉट पूजा भट्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा यह मैसेज मेरे पिता ने मुझे और पता नहीं कितने लोगों को 9 जून को भेजा था। 
 
महेश भट्ट और रिया के जो मैसेज मीडिया में आए थे उनमें रिया ने महेश भट्ट को सुशांत का घर छोड़कर आने और मूव-ऑन करने के बारे में लिखा था। सुशांत की मौत वाले दिन 14 जून का चैट भी वायरल हुआ था। 
 
ये भी पढ़ें
खतरनाक है यह चुटकुला : अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती तो