शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn will become superhero in yash rajs film
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (13:39 IST)

यशराज की फिल्म में अजय देगवन बनेंगे 'सुपरहीरो'!

यशराज की फिल्म में अजय देगवन बनेंगे 'सुपरहीरो'! - ajay devgn will become superhero in yash rajs film
बीते दिनों ही खबरें आई थी कि अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा ने सालों की दुश्मनी भुलाकर एक साथ फिल्म करने का फैसला किया है। अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा में काफी सालों से अनबन चली आ रही थी, जो बीते कुछ सालों में खत्म होती नजर आई थी। 

 
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यशराज बैनर जल्द ही 50 साल पूरे होने की खुशी में कुछ प्रोजेक्ट्स का ऐलान करेगा, जिसमें अजय देवगन की फिल्म भी शामिल है। अजय देवगन की यह अपकमिंग फिल्म शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे, जिनकी यह पहली फिल्म होगी। 
 
अब ताजा खबरों के अनुसार अजय देवगन इस फिल्म में सुपरहीरो का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अजय देवगन ने अपने करियर में कभी भी सुपरहीरो का किरदार नहीं निभाया है। यह भी बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा अभी से अजय देवगन की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने की सोच रहे हैं। 
 
अजय देगवन के वर्क फ्रंट की बात करें वे आखिरी बार फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे। एक्टर की आने वाली फिल्मों में ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' सबसे पहले रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के बाद अजय रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस को दिए यह फिटनेस टिप्स