बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt and wife manyata wishes ganesh chaturthi
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (12:24 IST)

संजय दत्त ने फैंस को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, तस्वीर शेयर कर बोले- सभी को स्वास्थ्य और खुशी का आशीर्वाद दे

Sanjay Dutt
लंग कैंसर से जंग लड़ रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी के पावन  अवसर पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। 
 
तस्वीर में संजय पत्नी संग पोज देते दिख रहे हैं। संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'हर साल जितने बड़े स्तर पर जश्न होता था इस बार वैसे नहीं है लेकिन बप्पा में विश्वास वैसा ही है। मैं कामना करता हूं कि ये शुभ पर्व हमारे जीवन से सभी बाधाओं को दूर करे और हम सभी को स्वास्थ्य और खुशी का आशीर्वाद दे। गणपति बप्पा मोरया।'
 
बता दें कि संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। 8 अगस्त को संजय दत्त को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि दो दिन में ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। डिस्चार्ज होने के तीसरे दिन 11 अगस्त को संजय दत्त को कैंसर होने की ख़बर सामने आई थी।
 
ये भी पढ़ें
मिकी बी ने भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में रचा 'दिल मांगे मोर'