गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film the kashmir files won the award for best film of the year
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (10:40 IST)

'बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित हुई 'द कश्मीर फाइल्स', विवेक अग्निहोत्री ने इस वजह से मांगी माफी

'बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित हुई 'द कश्मीर फाइल्स', विवेक अग्निहोत्री ने इस वजह से मांगी माफी | film the kashmir files won the award for best film of the year
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को दुनियाभर में सराहा गया। इस फिल्म ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए है। 'द कश्मीर फाइल्स' अभी भी वाहवाही बटोर रही है। हाल ही में फिल्म को 'बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर' के लिए आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2023 दिया गया है। 

 
यह अवॉर्ड विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी को प्रेजेंट किया गया। लेकिन‍ विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ अपने बिजी शेड्यूल के चलते इस अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नही बन पाए और जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है।
 
विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर गोल्ड अवॉर्ड्स 2023 का एक पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर में विवेक के साथ पल्लवी जोशी नजर आ रही है। वहीं एक अन्य तस्वीर में अवॉर्ड नजर आ रहा है। 
 
इसके साथ विवेक ने कैप्शन में लिखाल सम्मान के लिए धन्यवाद ऑइकनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2023। मैं उपस्थित नहीं हो पाने के लिए माफी मांगता हूं क्योंकि मैं द वैक्सीन वॉर के पोस्ट प्रोडक्शन में फंसा हुआ हूं। धन्यवाद, फिर से i am buddha के हर किसी मेंबर की तरफ से।
 
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' को हाल ही में रिलीज हुए 1 साल पूरे हुए हैं। इस फिल्म में पिछले साथ बंपर कमाई करके इतिहास रच दिया था। यह फिल्म कश्मीरी पंडितो के नरसंहार पर आधारित थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
19 साल की उम्र में सिंगिंग इंडस्ट्री में रखा था कदम, ध्वनि भानुशाली के ये गाने हैं ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल