गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mrs Chatterjee Vs Norway beats Pathaan at box office
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (12:31 IST)

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' शाहरुख खान की 'पठान' से निकली आगे

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' शाहरुख खान की 'पठान' से निकली आगे - Mrs Chatterjee Vs Norway beats Pathaan at box office
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च को रिलीज हुई है। यह एक ऐसी मां की कहानी है जो अपने दो बच्चों के लिए नॉर्वे सरकार से भिड़ जाती है। यह फिल्म भारत में खास कमाल नहीं कर पाई है और पहले वीकेंड में इसने 6.42 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, लेकिन 'पठान' का एक रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है। 
 
चूंकि 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' का ज्यादातर हिस्सा नॉर्वे में फिल्माया गया है, इसलिए इस मूवी ने नॉर्वे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नॉर्वे में 3 दिन के वीकेंड पर 4.8 हजार ऑक्यूपेंसी के साथ इस फिल्म ने 745 हजार नॉर्वेजियन क्रोन्स का कलेक्शन किया है और यह शाहरुख खान की पठान से ज्यादा है। 
 
पठान को 5 दिन के वीकेंड पर 4.1 हजार ऑक्यूपेंसी के साथ देखा गया। वैसे सर्वाधिक ऑक्यूपेंसी का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' (4.7 हजार) के नाम पर है और उस रिकॉर्ड को भी रानी की फिल्म 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' ने तोड़ दिया है। 
ये भी पढ़ें
किसी का भाई किसी की जान का गाना 'जी रहे थे हम' सलमान खान की आवाज में रिलीज, देखिए वीडियो