सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jee Rahe The Hum song from movie Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan released in voice of Salman Khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (13:06 IST)

किसी का भाई किसी की जान का गाना 'जी रहे थे हम' सलमान खान की आवाज में रिलीज, देखिए वीडियो

Salman Khan
बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान पिछले 3 दशकों से लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। सलमान की ऑन औऱ ऑफ स्क्रीन प्रेजेंस की एक झलक भर पाने को उनके फैन्स हमेशा बेकरार रहते है। ऐसे में अब जब सलमान खान की फिल्म ईद के खास मौके पर आ रही है तो सभी सलमान फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल तेज़ी से बढ़ रहा है जिसे सलमान खान और बढ़ाने में कोई कसर बाकी नही छोड़े रहे हैं। अब उन्होंने अपनी ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का एक और नया गाना जारी कर दिया हैं जिसमें उन्होंने अपनी आवाज दी हैं।
 
लगभग आठ साल पहले 'मैं हूं हीरो तेरा' के साथ सलमान खान ने अपनी शानदार सिंगिंग का प्रदर्शन किया था। एक ब्लॉकबस्टर गाना देने के बाद अब सलमान खान, अमाल मलिक के साथ एक बार फिर आए हैं। 
 
इस गाने के बोल है 'जी रहे थे हम', जिसका टीजर हाल में रिलीज हुआ था। बॉलीवुड के सुल्तान इस गाने की एक झलक भर के साथ ही फैन्स और दर्शकों के बीच धूम मचाने में कामयाब रहे। यह पूरा गाना सामने आ चुका है जो लोगों को उनकी जादुई आवाज से रूबरू कराता है जो एक ओल्ड स्कूल का रोमांस नंबर लगता है, जहां सलमान अपनी ऑन-स्क्रीन लवर पूजा हेगड़े को लुभाते दिख रहे हैं। इस गाने में राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी दिखाई दे रहे हैं। 'जी रहे थे हम' एक ऐसा गाना जो आपको पूरी तरह से अपना दीवाना बना लेगा।
 
 
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
रानी मुखर्जी का रिश्ता अभिषेक बच्चन से एक KISS के कारण टूटा था?