सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film ghehraiyaan censored with an a certificate
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (11:31 IST)

दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' को मिला A सर्टिफिकेट, प्राइम वीडियो पर इस दिन हो रही रिलीज

Deepika padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में अनन्या पांडे, धैर्य करव और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों रिलीज हुए ट्रेलर में दीपिका और सिद्धांत के बीच कई बोल्ड सीन देखने को मिले थे। 

 
फिल्म ‘गहराइयां’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म को बिना किसी कट के पास किया गया है। सर्टिफिकेट देने के लिए सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव जरूर करवाए हैं। 
 
यह फिल्म 11 फरवरी यानी शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। रात 12 बजे से दर्शक इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
फिल्म गहराइयां एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं तथा अन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी प्रदर्शित किया गया है।
ये भी पढ़ें
अमोल पालेकर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती