कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में अपने दुश्मनों को धूल चटाती नजर आ रही है। वहीं अर्जुन रामपाल भी विलेन रुद्रवीर की भूमिका में कुछ कम नहीं है। इस ट्रेलर में गोलियों की जमकर बौछार देखने की मिल रहा है। फिल्म धाकड़ का ट्रेलर इंटरनेट पर छाया हुआ है।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कंगना की फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ भाईजान ने कंगना और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। कंगना को शिकायत थी कि बॉलीवुड के सितारे उनकी तारीफ से डरते और हिचकते हैं। अब सलमान खान ने उनकी यह शिकायत दूर कर दी है।
सलमान ने कंगना की 'धाकड़' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'टीम धाकड़ को बहुत शुभकामनाएं।' इस पोस्ट में सलमान ने कंगना रनौट, अर्जुन रामपाल और प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई को टैग किया है।

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि सेलेब्स ईद पार्टी में उनके ट्रेलर की तारीफ करते हैं, लेकिन पब्लिकली कुछ नहीं कहते। लोग मेरी तारीफ नहीं करते। मुझे लगता है यहां कोई लॉबी नहीं है बल्कि लोगों की खुद की इंसिक्योरिटी है। किसी पर प्रेशर नहीं है।