अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का पहला गाना 'हरि हर' रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'हरि हर' रिलीज हो गया है।
इस गाने में सम्राट पृथ्वीराज के पराक्रम और शौर्य को दिखाया गया है। गाना अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर पर फिल्माया गया है। 'हरि हर' गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है।
इस गाने को आदर्श शिंदे ने आवाज दी है जबकि म्यूजिक शंकर अहसान लॉय का है। गाने के बोल वरुण ग्रोवर के हैं। आदर्श शिंदे के अलावा दर्जनों सिंगर्स ने गाने में कोरस दिया है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल में दिखेंगी। यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।