मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disney plus hotstar unveils the trailer of escaype live
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (18:13 IST)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सोशल थ्रिलर 'एस्केप लाइव' का ट्रेलर रिलीज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सोशल थ्रिलर 'एस्केप लाइव' का ट्रेलर रिलीज | disney plus hotstar unveils the trailer of escaype live
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भारत में अपनी तरह की पहली सामाजिक थ्रिलर पेश करते हुए हॉटस्टार स्पेशल्स के 'एस्केप लाइव' का ट्रेलर लॉन्च किया है। यह आज के समय में सोशल मीडिया की वास्तविकताओं को बयां करता है। समकालीन भारत के परिदृश्य में सेट यह सीरीज 6 नियमित भारतीयों की विभिन्न यात्राओं की खोज करती है क्योंकि वे एस्केप लाइव नाम की सोशल मीडिया एप पर जीतने, नाम कमाने और भाग्य के लिए संघर्ष करते हैं जो विजेता प्रतियोगी को बड़ी रकम देने का वादा करती है।

 
यह सीरीज 20 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी। इस बहुप्रतीक्षित शो के ट्रेलर का अनावरण निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी के साथ शो की पूरी कास्ट ने किया जिसमें सिद्धार्थ, जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, स्वास्तिका मुखर्जी, प्लाबिता बोरठाकुर, वलूचा डी सूजा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल है। इनके साथ ऋत्विक साहोरे, सुमेध मुद्गलकर, गीतिका विद्या ओह्यान, जगजीत संधू, रोहित चंदेल और बाल कलाकार आद्या शर्मा भी मौजूद थे।
 
एस्केप लाइव एक काल्पनिक कहानी है, जिसे जया मिश्रा और सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने लिखा है, जो बहुत ही सच्ची और वास्तविक लगती। कहानी में अलग-अलग रास्तों के साथ कंटेंट क्रिएटर्स का एक समूह है, जिसका एक लक्ष्य है - देश में सबसे नए एप एस्केप लाइव द्वारा घोषित एक जीवन-बदलती प्रतियोगिता में जीतने के लिए वायरल कंटेंट का उत्पादन करना। 
 
डिज़्नी स्टार इंडिया के कंटेंट डिज़नी प्लस हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क के हेड गौरव बनर्जी ने कहा, हम दर्शकों के लिए ऐसा कंटेंट लाने की लगातार कोशिश करते हैं जो शैली के क्षितिज को फिर से परिभाषित करती है और सम्मेलनों को चुनौती देती है। जैसे-जैसे हम रोमांचक थ्रिलर की अपनी लाइब्रेरी का विस्तार करते हैं, एस्केप लाइव, डिज़नी प्लस हॉटस्टार की पहली सोशल-थ्रिलर को भी चिह्नित करेगा, जो हमारे समाज का आईना है। 
 
वहीं अपनी इस यूनीक सीरीज को निर्देशित करने के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा, मैं आज की दुनिया की एक कहानी बताना चाहता था, जहां सोशल मीडिया सिर्फ एक आदत नहीं है, बल्कि इमोशनल एक्सप्रेशन्स का एक रूप बन गया है। जिंदगी पसंद-नापसंद या फॉलो और अनफॉलो होने से कहीं ज्यादा आगे बढ़ गई है। सोशल मीडिया एक इकाई के रूप में अच्छा है या बुरा व्यक्तिपरक है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम किसकी कहानी बता रहे हैं और वे वास्तव में अपने जीवन से क्या चाहते हैं।
 
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने एस्केप लाइव के साथ एक बार फिर से जबरदस्त थ्रिलर की अपनी लाइब्रेरी का विस्तार किया है। इस रोमांचक सागा में सांस्कृतिक प्रासंगिकता लाने के लिए बनारस, बैंगलोर, दिल्ली, जैसलमेर, मुंबई और गुजरात सहित पूरे भारत में कई अद्वितीय जगाहों पर फिल्माया गया है और यह दिखाने के लिए कि सोशल मीडिया रिमोट प्लेसेज के लोगों को भी कैसे प्रभावित कर रहा है।
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन को किच्चा सुदीप का जवाब, बोले- कन्नड़ भाषा में लिखा होता तो...