मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor introduced alia bhatt as wife to family video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (17:49 IST)

रणबीर कपूर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट को परिवार से इस तरह कराया इंट्रोड्यूस, वीडियो वायरल

रणबीर कपूर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट को परिवार से इस तरह कराया इंट्रोड्यूस, वीडियो वायरल | ranbir kapoor introduced alia bhatt as wife to family video viral
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद से ही सुर्खियों में हैं। दोनों ने 14 अप्रैल को सात फेरे लिए थे। उनकी वेडिंग तस्वीरें और वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब कपल की वरमाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

 
इस वीडियो में रणबीर कपूर वरमाला सेरेमनी के बाद अपनी वाइफ आलिया को किस करते और घरवालों से उनका इंट्रोडक्शन कराते दिख रहे हैं। वीडियो में रणबीर पहले आलिया के भले में वरमाला पहनाते हैं, फिर उन्हें अपनी पत्नी कहकर कपूर खानदान से इंट्रोड्यूस करते हैं। 
 
रणबीर कपूर कहते हैं कि 'मेरी पत्नी को हाय बोलो'। इसपर सभी हाय बोलते हैं और बदले में आलिया भी अपने मेहंदी रचे हाथों से सभी को हाय बोलती हैं। कपल का यह क्यूट वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
 
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को 'वास्तु अपार्टमेंट' में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद इस न्यूलीवेड कपल ने वास्तु में ही एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी।
 
ये भी पढ़ें
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए साथ आए 18 बड़े सिंगर्स