मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lock upp anjali aroras mother advises her to not trust anyone
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (16:37 IST)

लॉक अप : अंजलि अरोड़ा को मां ने दी मुनव्वर फारूकी से दूरी बनाने की सलाह

लॉक अप : अंजलि अरोड़ा को मां ने दी मुनव्वर फारूकी से दूरी बनाने की सलाह | lock upp anjali aroras mother advises her to not trust anyone
कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉक अप' में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो के कंटेस्टेंट्स से उनके परिवार वाले और करीबी मिलने के लिए आए थे। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स काफी भावुक नजर आए।

 
लॉक अप में अंजलि अरोड़ा से मिलने के लिए उनकी मां आईं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी को खास सलाह दी। वहीं अंजलि अरोड़ा की मां ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसको लेकर हर जगह चर्चा होने लगी।
 
अंजलि अपनी मां से पूछती हैं कि शो में वह कैसी दिख रही हैं और कैसा खेल रही हैं? जिस पर उनकी मां उन्हें अकेले खेलने की सलाह देती हैं और कहती हैं कि किसी पर भी विश्वास मत करो। इस दौरान अंजलि मां से मुनव्वर फारूकी के नाम का भी जिक्र करती हैं। जिस पर उनकी मां कहती हैं, 'सब मुंह पर हैं, कोई साथ नहीं दे रहा है। आंखें खोल, दिमाग खोल।'
 
इसके बाद अंजलि की मां उन्हें मुनव्वर फारूकी से दूरी बनाने की सलाह देती हैं। वह कहती हैं, मुनव्वर से दूरी बनाकर रख, दोस्ती ठीक है, लेकिन अभी तुम्हारे वोट्स भी उसे ही जा रहे हैं तो इसलिए थोड़ी दूरी बनाकर चलो। यह सुनकर अंजलि अरोड़ा हक्की-बक्की रह जाती हैं।
 
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में नजर आएंगे धनुष, फर्स्ट लुक रिलीज