अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को दिया जोरदार जवाब- हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप क्यों आप अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करते हैं
दक्षिण भारतीय फिल्में इन दिनों हिंदी भाषी प्रदेशों में धूम मचा रही है। बाहुबली, बाहुबली 2, केजीएफ 2, पुष्पा, आरआरआर जैसी फिल्मों ने हिंदी प्रदेशों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जिससे बॉलीवुड स्टार्स में खलबली मची हुई है। दक्षिण भारतीय सितारों का आत्मविश्वास चरम पर है और बॉलीवुड सितारे थोड़ा घबराए हुए हैं।
केजीएफ 2 की धमाकेदार सफलता के बाद कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप ने यह कह कर हंगामा मचा दिया कि भारतीय सिनेमा में भाषा की दूरी खत्म हो रही है। गौरतलब है कि केजीएफ 2 कन्नड़ भाषा की फिल्म है और इसे हिंदी में डब कर रिलीज किया गया है।
सुदीप ने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्मकार ऐसी फिल्में बना रहे हैं जिनकी ग्लोबल प्रेजेंस है। हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। बॉलीवुड वाले भी आज पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं, लेकिन तमिल और तेलुगु में स्ट्रलगल कर रहे हैं। उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं जबकि हमारी फिल्में हर जगह पसंद की जा रही है।
कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि गैर हिंदी भाषी लोगों को हिंदी में बात करना चाहिए जिस पर दक्षिण भारतीय सेलिब्रिटीज ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
सुदीप को बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट किया- किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।
अजय के इस जवाब पर प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है। देखते हैं क्या होता है।