मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Runway 34 story starcast release date starring Ajay Devgn and Amitabh Bachchan
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (20:14 IST)

रनवे 34 की कहानी: रहस्यमयी रास्ते पर फ्लाइट

रनवे 34 की कहानी: रहस्यमयी रास्ते पर फ्लाइट - Runway 34 story starcast release date starring Ajay Devgn and Amitabh Bachchan
रनवे 34 की कहानी अजय देवगन को इतनी पसंद आई कि उन्होंने निर्देशक की जिम्मेदारी भी उठा ली और फिल्म के एक महत्वपूर्ण रोल के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को साइन किया। अजय का कहना है कि यदि अमिताभ 'रनवे 34' के लिए हां नहीं कहते तो वे यह फिल्म ही नहीं बनाते। अमिताभ जैसे कलाकार को निर्देशित करते समय अजय जरा भी नर्वस नहीं थे क्योंकि वे अमिताभ को बरसों से जानते हैं और कुछ फिल्मों में साथ अभिनय भी कर चुके हैं। 
 
रनवे 34 सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। कहा जा रहा है कि जेट एअरवेज़ की दोहा से कोच्चि वाली 18 अगस्त 2015 को बाल-बाल बची थी। इस फ्लाइट को को‍चीन इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजि़बिलिटी होने के कारण लैंडिंग में परेशानी हुई थी। 
 
इस फिल्म में अजय देवगन ने कैप्टन विक्रांत खन्ना का किरदार निभाया है। एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से विक्रांत टेक-ऑफ करता है और फिर उसकी फ्लाइट एक रहस्यमयी रास्ता लेती है। 
 
मे डे था पहले फिल्म का नाम 
7 नवम्बर 2020 को अजय ने 'मे डे' नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह नाम लोगों को खास नहीं लगा। अजय ने बाद में फिल्म का नाम बदलकर 'रनवे 34' कर दिया। 
 
बैनर : अजय देवगन फिल्म्स, पैनोरामा स्टूडियोज़ 
निर्माता-निर्देशक : अजय देवगन
संगीत : जसलीन रॉयल
कलाकार : अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी 
रिलीज डेट : 29 अप्रैल 2022