शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anjali arora and azma fallah war in Kangana Ranaut show Lock Upp
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (13:51 IST)

कंगना रनौट के Lock Upp में हदें पार: एक ने कहा गटर तो दूसरी ने कहा मुनव्वर फारूकी के अंडरवियर धो

Kangana Ranaut
कंगना रनौट के शो लॉक अप में रोजाना नए हंगामे हो रहे हैं और कंटेस्टेंट के बीच हंगामा और लड़ाई हो रही है। अंजलि और अजमा ने तो सारी हदें पार कर दी। गुस्से में वे ये बात भूल गईं कि यह एक ऐसा शो है जिसे लाखों लोग देख रहे हैं और इस झगड़े से उनकी छवि पर भी असर पड़ेगा। 
 
लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कैदियों को एक टास्क दिया गया जिसमें उन्हें यह साबित करना था कि वे दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर क्यों हैं और किसको वे शो से बाहर करना चाहते हैं। 
 
अंजलि अरोरा और अजमा फल्लाह आमने-सामने हो गईं। अंजलि ने अजमा का नाम लेते उन्हें बदतमीत, बकवास और गटर तक कह दिया। इससे अजमा तमतमा गईं। उन्होंने कहा कि वे अंजलि से बेहतर हैं और किसी लड़के के करीब जाने के लिए उसकी अंडरवियर नहीं धोती है। जा तू मुनव्वर फारूकी की अंडरवियर धो। उसके हाथ-पैरों की मसाज कर ताकि वह फिनाले में पहुंच सके। इसके बाद अंजलि-अजमा की गहमागहमी बढ़ गई। 
ये भी पढ़ें
भूलभुलैया2 के ट्रेलर की खास 5 बातें जिसने जगाई फिल्म देखने की इच्छा