रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. भूलभुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज: हॉरर और ह्यूमर के साथ मंजूलिका की वापसी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (13:37 IST)

भूलभुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज: हॉरर और ह्यूमर के साथ मंजूलिका की वापसी

BhoolBhulaiyaa2 trailer starring Kartik Aaryan, Kiara Advani  | भूलभुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज: हॉरर और ह्यूमर के साथ मंजूलिका की वापसी
भूलभुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हॉरर और ह्यूमर का सही संतुलन नजर आ रहा है। ट्रेलर में कुछ बेहतरीन सीन देखने को मिले हैं जिससे फिल्म के अच्छे होने की उम्मीद जागी है।
 
एक बार फिर भूतहा हवेली का दरवाजा खुल गया है। मंजूलिका की वापसी हो गई है। इससे निपटने के लिए कार्तिक का किरदार आता है जो चलता-पुर्जा है, लेकिन जब उसे मंजूलिका के बारे में पता चलता है तो उसके होश उड़ जाते हैं। 
 
ट्रेलर में कार्तिक के किरदार की झलक देखने को मिलती है। यह ऐसा किरदार है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे। खासतौर पर कार्तिक द्वारा बोले गए वन लाइनर शानदार हैं। 
कियारा खूबसूरत लगी हैं और कार्तिक के साथ उनकी केमिस्ट्री अच्छी लग रही है। तब्बू का रोल भी दमदार लग रहा है। 
 
कॉमेडी और हॉरर का संतुलन सही हो तो फिल्म दर्शकों को मजा देती है और भूलभुलैया2 में यह बात नजर आ रही है। अनीस बज्मी का फॉर्म नजर आ रहा है। ये बात तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग लेगी।
 
भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित भूलभुलैया2 बीस मई को रिलीज हो रही है।  वेबदुनिया इस मूवी का मीडिया पार्टनर है।  
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट के Lock Upp में हदें पार: एक ने कहा गटर तो दूसरी ने कहा मुनव्वर फारूकी के अंडरवियर धो