शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan special message to students appearing in board exam
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (12:32 IST)

आमिर खान ने बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए शेयर किया प्रेरक संदेश: रे चाचू, ऑल इज वेल

आमिर खान ने बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए शेयर किया प्रेरक संदेश: रे चाचू, ऑल इज वेल - Aamir Khan special message to students appearing in board exam
आमिर खान एक ऐसे एक्टर है जिनकी कही बातें लोगों के दिलों तक पहुंचती है। फिर चाहे वो अपनी बात फिल्मों के माध्यम से कहें या वो सोशल मीडिया की पोस्टिंग हो, आमिर खान माहौल को पॉजिटिव बनाए रखने का मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में परफेक्शनिस्ट आमिर को अक्सर उनके मोटिवेटिंग एटीट्यूड के लिए जाना जाता हैं।
 
सो हाल ही में आमिर खान को अपने सोशल मीडिया पर उन स्टूडेंट्स के लिए एक यादगार नोट साझा करते हुए देखा गया, जो जल्द ही अपनी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं। आमिर ने स्टूडेंट्स के लिए अपने मोटिवेटिंग नोट में लिखा, 
"सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं जो जल्द ही अपनी परीक्षा देंगे! इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें, और बाकी बातों को छोड़ दें...
और याद रखें…
रे चाचू, ऑल इज वेल❤
लव।"
 
बता दें आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों ने एक छात्र के जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और जो छात्र समूह के प्रति उसकी जागरूकता का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें
मौसमी चटर्जी को आंटी की अजीब‍ जिद के कारण करनी पड़ी थी शादी