द कश्मीर फाइल्स को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तारीख से देख सकेंगे
The Kashmir Files on OTT द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। रिलीज के पहले किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के पार निकल जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही धीमी रफ्तार रही, फिर ऐसी स्पीड पकड़ी कि 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्म भी धराशायी हो गई।
अभी भी कई लोग इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं तो उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखने का अवसर मिलेगा। ज़ी5 पर 13 मई को यह फिल्म प्रीमियर होगी।
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर जैसे कलाकार हैं। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित किया गया।