Lock Upp में कंगना रनौट का सनसनीखेज खुलासा, कहा- वो मुझे गलत तरीके से छूता था
कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक' अप लगातार सुर्खियों में है और खूब देखा जा रहा है। इस शो में शामिल कंटेंस्टेंट्स ने कई खुलासे किए हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट्स मुनव्वर राणा ने अपना एक सीक्रेट बताया और उसके बाद कंगना रनौट ने भी सनसनीखेज खुलासा किया।
शो में एलिमिनेट होने से खुद को बचाने के लिए अपना एक राज सबके साथ शेयर करना पड़ता है। कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी ने यह कह कर सबको चौंका दिया कि बचपन में वे यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं। मुनव्वर की यह बात सुन सभी हैरान हो गए। आंखें नम हो गईं।
मुनव्वर का यह दर्द सुन कंगना रनौट अपने आपको रोक नहीं पाई और उन्होंने भी अपना एक सीक्रेट जाहिर किया। कंगना ने कहा कि जब वे छोटी थी तब उनके शहर में एक लड़का, जो उम्र में उनसे बड़ा था, उन्हें गलत तरीके से छूता था।
कंगना के अनुसार तब उनकी उम्र बहुत कम थी और उन्हें यह पता नहीं था कि उनके साथ क्या हो रहा है। कम उम्र के बच्चे इस तरह की बात समझ नहीं पाते, लेकिन उनके मन में जिंदगी भर के लिए डर बैठ जाता है। कंगना ने कहा कि हर साल हजारों बच्चे इस तरह के शोषण का सामना करते हैं।