बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. अक्षय कुमार करेंगे सुरराई पोट्टारू का हिंदी रीमेक
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (17:54 IST)

अक्षय कुमार करेंगे सुरराई पोट्टारू का हिंदी रीमेक

Akshay Kumar
दनादन फिल्म करने वाले अक्षय कुमार ने एक और फिल्म साइन कर ली है। वे तमिल फिल्म सुरराई पोट्टारू का हिंदी रीमेक करेंगे। हिंदी में फिल्म का नाम क्या होगा, ये फिलहाल तय नहीं हुआ है। 
 
सुरराई पोट्टारू के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा करेंगी। उन्होंने मूल तमिल फिल्म का भी निर्देशन भी किया था। 
इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिक मदान नजर आएंगी। अन्य कलाकारों के बारे में और रिलीज डेट के बारे में जल्दी ही बताया जाएगा। हिंदी रीमेक को ज्योतिका, सूर्या और विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
हीरोपंती 2 की कहानी: टाइगर श्रॉफ कम्प्यूटर जीनियस तो नवाजुद्दीन साइबर क्राइम का जादूगर