• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कियारा की ड्रेस पर सवाल, वाणी को पुराने दिन आए याद, कृति ने ढाया गजब
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (16:02 IST)

Viral Photos: कियारा की ड्रेस पर सवाल, वाणी को पुराने दिन आए याद, कृति ने ढाया गजब

Vaani Kapoor
पेश है वो फोटो/वीडियो जो इंस्टाग्राम पर वायरल होते रहे। 
किआरा आडवाणी 
किआरा हमेशा की तरह खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनकी ड्रेस को लेकर कुछ ने ट्रोल किया है और पूछा है कि घर की एल्यूमिनियम फॉइल कहां गायब हो गई?  

शेफाली जरीवाला 
 
शेफाली ज़रीवाला के इन फोटो को उनके फैंस ने सबसे बेस्ट फोटो करार दिया।

ईशा गुप्ता 
 
ईशा गुप्ता के फोटोशूट का यह वीडियो शूट काफी पसंद किया गया। 

नेहा शर्मा 
नेहा शर्मा ने दो फोटो पोस्ट किए। एक ब्लैक एंड व्हाइट और दूसरा कलर, फिर अपने फैंस से पूछा कि उन्हें कौन सा फोटो पसंद आया। 

मृणाल ठाकुर 
मृणाल ठाकुर की हालिया रिलीज 'जर्सी' भले ही बॉक्स ऑफिस पर नरम रही हो, लेकिन उनकी एक्टिंग की सभी ने तारीफ की है। मृणाल ने कई फोटो पोस्ट की।  

कृति सेनन 
 
ब्राउन कलर की ड्रेस में कृति गजब ढा रही हैं। 

रकुल प्रीत सिंह 
 
रकुल प्रीत सिंह ने इन फोटोज़ के साथ कैप्शन दिया है- Chase your dreams not people

रिया सेन 
ब्लैक ड्रेस में रिया सेन की अदा देखने लायक है। 

वाणी कपूर
वाणी कपूर को पुराने दिन याद आए तो उन्होंने पुरानी फोटो को पोस्ट कर उन दिनों को याद किया।
ये भी पढ़ें
आशिकी 2 की रिलीज के 9 साल पूरे होने पर श्रद्धा कपूर ने कहा, "आरोही मेरे जीवन में आई, और सब कुछ बदल दिया"