मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn turns rapper for his film runway 34
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (20:14 IST)

फिल्म 'रनवे 34' के लिए अजय देवगन बनें रैपर, वीडियो वायरल

फिल्म 'रनवे 34' के लिए अजय देवगन बनें रैपर, वीडियो वायरल | ajay devgn turns rapper for his film runway 34
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रनवे 34' के प्रमोशन में बिजी है। अजय देवगन ने इस फिल्म में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। अजय देवगन फिल्म के प्रमोशन के लिए रैपर भी बन गए हैं।


अजय देवगन ने यशराज मुखाटे के साथ इस फिल्म के लिए एक रैप बनाया है। इसका नाम 'जलाया तो नहीं न' है और इसमें अजय के डायलॉग भी देखने को मिलेंगे। वीडियो में दोनों फिल्म रनवे 34 के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। 
 
यशराज मुखाटे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह बहुत मजेदार था। अजय देवगन सर ने पहली बार मेरे बनाए गए ट्रैक में रैप कर रहे हैं। क्या यह होश उड़ाने वाली बात नहीं है। 
 
वीडियो में अजय देवगन यशराज से 'रनवे 34' के लिए एक ट्रैक बनाने के लिए कहते हैं। इस पर यशराज कहते हैं कि ठीक है सर, इसमें डायलॉग लेंगे और उसपर लोग रील बनाएंगे। इस पर अजय का कहना होता है कि यह थ्रिलर फिल्म है, इसलिए जैसा कह रहा हूं करो। इस पर यशराज गाना बनाते हैं और उसमें अजय देवगन का 'जलाया तो नहीं न' डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं।
 
गौरतलब है कि फिल्म 'रनवे 34' में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय एक कॉमर्शियल पायलट के रोल में हैं और वह 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच फ्लाइट के पैसेंजर्स की जान बचा रहे होते हैं। रकुल प्रीत सिंह एक महिला पायलट के रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन एक सीनियर ऑफिसर के रोल में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।