शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dilip kumars brother aslam khan passed away infected with coronavirus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (10:43 IST)

कोरोनावायरस के कारण दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

कोरोनावायरस के कारण दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन - dilip kumars brother aslam khan passed away infected with coronavirus
बॉलीवुड के लिए ये साल 2020 बेहद ही मनहूस रहा है। इस साल इंडस्ट्री ने कई बड़े कलाकार खोए हैं। वहीं, अब हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर दिलीप ​कुमार के परिवार से भी बुरी खबर सामने आ रही है। दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है।

 
असलम खान कोरोनावायरस से संक्रमित थे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बीते दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असलम खान को सांस फूलने की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। 
उनके निधन की खबर से परिवार को गहरा सदमा लगा है। असलम खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बता दें कि हाल ही में दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। 
 
असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। एहसान खान 90 साल के हैं, जबकि असलम खान उनसे कुछ साल छोटे थे। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, बोले- कई बातों का जिक्र नहीं