मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar starts shooting bell bottom in scotland
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (10:28 IST)

अक्षय कुमार ने शुरू की 'बेल बॉटम' की शूटिंग, वीडियो शेयर कर बोले- काम चलता रहना चाहिए

Akshay Kumar
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। महीनों से बंद पड़ी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपनी फ़िल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू कर दी है।

 
अक्षय कुमार इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में कर रहे हैं। अक्षय ने लाइट्स, कैमरा, मास्‍क और एक्‍शन के साथ 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने फिल्म के फर्स्ट क्लैप शार्ट का एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। 
 
फिल्म के पहले शार्ट का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लाइट, कैमरा, मास्‍क और एक्‍शन। सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए बेल बॉटम की शूटिंग शुरू कर दी गई है। ये मुश्‍किल वक्त है लेकिन काम चलता रहना चाहिए। आप सभी के प्‍यार और दुआओं की ज़रूरत है।'
 
हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू के साथ स्कॉटलैंड के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान सभी एयरपोर्ट पर मास्‍क और फेस शील्‍ड लगाए नज़र आए थे।
 
फिल्म बेल बॉटम 80 के दशक के बैकग्रांउड पर होगी। इसमें अक्षय एक स्पाई की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म में वाणी अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नज़र आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस के कारण दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन