शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. devara part 1 song aayudha pooja shoot with more than 400 dancers
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2024 (17:15 IST)

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 के तीसरे गाने आयुध पूजा की शूटिंग शुरू, दिखेंगे 400 से ज्यादा डांसर

Jr NTR
Devara Part 1: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके है।
 
वहीं अब 'देवरा' के तीसरे गाने 'आयुध पूजा' की शूटिंग शुरू हो गई है। अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित, 'आयुध पूजा' एक एनर्जेटिक गाना होने का वादा करता है जो फिल्म का सार दिखाता है। 
 
गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया गाना 'आयुध पूजा' को हैदराबाद में बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है, जिसमें 400 से अधिक डांसर और 300 कलाकार शामिल होंगे और छह दिनों तक फिल्मांकन जारी रहेगा। आयुध पूजा में सैफ अली खान, श्रीकांत, प्रकाश राज और कलैयारासन के साथ मैन ऑफ मास एनटीआर जूनियर शामिल हैं।
 
फिल्म 'देवरा' 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। यह फिल्म कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित और युवसुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित और नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत की गई है।
ये भी पढ़ें
मुफासा : द लॉयन किंग का हिंदी ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान और आर्यन के बाद अबराम की भी हुई एंट्री