बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan shared emotional post on his mother teji bachchan birth anniversary
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2024 (15:55 IST)

मां की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

amitabh bachchan shared emotional post on his mother teji bachchan birth anniversary - amitabh bachchan shared emotional post on his mother teji bachchan birth anniversary
Teji Bachchan Birth Anniversar: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें फैंस के साथ शेयर करते हैं। इस बार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
 
अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर अमिताभ ने लिखा, कल का दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत और अच्छी मां को याद करने का है। 12 अगस्त, उनकी ताकत, उनकी गर्मजोशी, उनका शिष्टाचार और सबसे महत्वपूर्ण हम सब के उच्जवल भविष्य और हमसे जुड़े सभी सुंदर चीजों के प्रति उनका विश्वास और प्यार। इससे ज्यादा कुछ और कहने जरूरत नहीं है।
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और उन्होंने स्वतंत्रता से पहले लाहौर में मनोविज्ञान भी पढ़ाया था। इसके अलावा उन्हें थिएटर्स और प्ले का भी शौक था। तेजी बच्चन 1976 में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म 'कभी-कभी' का हिस्सा भी थीं। 
ये भी पढ़ें
राजपाल यादव नहीं चुका पाए बैंक का कर्ज, सीज हुई करोड़ों की संपत्ति