गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south star suriya starrer film kanguva trailer out
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2024 (14:40 IST)

सूर्या की फिल्म कंगुवा का दमदार ट्रेलर रिलीज, खूंखार अवतार में दिखे बॉबी देओल

south star suriya starrer film kanguva trailer out - south star suriya starrer film kanguva trailer out
Film Kanguva Trailer: साउथ सुपरस्टार सूर्या की पैन इंडिया फिल्म 'कंगुवा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस 'कंगुवा' अपने रोमांचक पोस्टर और जबरदस्त 'फायर सॉन्ग' के साथ, फिल्म के लिए उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। 
 
वहीं अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'कंगुवा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह वाकई कमाल का है। ऐसा लग रहा है कि कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाली है। कंगुवा के ट्रेलर ने ये दिखाया है कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कुछ नया और ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 
 
कल्कि 2898 AD के बाद, कंगुवा एक और उदाहरण है साउथ से आने वाले ज़बरदस्त कंटेंट का। सूर्या के किरदार को एक निडर साहसी व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है। अपने किरदार के जरिए सुपरस्टार पैन-इंडिया मार्केट में धूम मचा रहे हैं। ट्रेलर को भारत भर में सूर्या के शक्तिशाली बयान के रूप में देखा जा सकता है। 
 
यह ट्रेलर प्रीहिस्टोरिकल के दौर के इंसानों और हमारे भविष्य दोनों को शानदार ढंग से दिखाता है। यह एक ऐसा क्रिएटिव और बोल्ड प्रोजेक्ट है जो सिर्फ स्लूथ से ही आ सकता है।
 
ट्रेलर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने डायरेक्टर शिवा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आगे कैप्शन भी लिखा है, मास्टर स्टोरी टेलर और सिनेमाई अनुभवों के उस्ताद को उनकी फिल्मों की तरह ना भूलने वाले जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारे #DirectorSiva सर के लिए एक ब्लॉकबस्टर साल और बहुत सारी सफलता की कामना करते हैं। टीम #Kanguva की तरफ से शुभकामनाएं।
 
कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार खत्म, कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज