रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut starrer emergency trailer will be released on 14 august
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2024 (15:15 IST)

फैंस का इंतजार खत्म, कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Emergency Trailer Release Date
Emergency Trailer Release Date: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से राजनीति के मैदान में उतरने के बाद कंगना की इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
 
वहीं अब कंगना रनौट ने 'इमजेंसी' के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिदा है। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, 'इमरजेंसी' पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। 
 
कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर साझा करते हुए, कैप्शन के साथ ट्रेलर रिलीज़ की तारीख की घोषणा की। उन्होंने लिखा, लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले दौर और सत्ता की लालसा को देखें जिसने देश को लगभग जलाकर राख कर दिया!इमरजेंसी का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज़ होगा। भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय की विस्फोटक गाथा इमरजेंसी 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
 
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म इमरजेंसी का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
मां की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट