सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone siddhant chaturvedi and ananya panda in shakun batra next film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (15:14 IST)

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी आएंगे शकुन बत्रा की फिल्म में साथ नजर

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा करने वाले हैं। ये फिल्म करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बनेगी।

 
करण जौहर ने इस बात की पुष्टि की है और ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'वह प्यार और डोज के साथ वापस आ रहे हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी। शकुन ने आलिया भट्ट, फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म कपूर एंड सन्स 2016 में फिल्म को डायरेक्ट किया था।

इस फिल्म में सिद्धांत जो दीपिका के अपोजिट दिखने वाले है वह रणवीर सिंह, गली बॉय में एमसी शेर के किरदार में नजर आए थे। उनको रैपर का किरदार में लोगों ने काफी पसंद किया था।

अभी तक भी फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया गया है। दीपिका का यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर 12 फरवरी 2021 में रिलीज करने का मन बनाया गया है। अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
 
इस फिल्म के अलावा सिद्धांत दूसरी बड़ी फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आएंगे। दीपिका की बात करे तो वह शादी के बाद छपाक से बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। वहीं अनन्या पांडे ईशान खट्टर के साथ खाली पीली में नज़र आएंगी। यह फिल्म जून 2020 में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' में हुई दिशा पाटनी की एंट्री