गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan rani mukherji in bunty aur babli 2
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (12:45 IST)

11 साल बाद पर्दे पर लौटेगी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी, 'बंटी और बबली 2' में आएगी नजर

11 साल बाद पर्दे पर लौटेगी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी, 'बंटी और बबली 2' में आएगी नजर - saif ali khan rani mukherji in bunty aur babli 2
साल 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल की लंबे समय से चर्चा थी। बीते दिनों ही यशराज फिल्म्स ने 'बंटी और बबली 2' का ऐलान किया था। फिल्म के सीक्वल में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की जोड़ी लीड रोल में ठगी करती नजर आएंगे। वहीं अब इस फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की भी एंट्री हो गई है।

फिल्म में सैफ और रानी सीनियर ठग की भूमिका में दिखाई देंगे। बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन को रिप्लेस किया है। रानी और सैफ पूरे 11 सालों के बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। इनकी अंतिम फिल्म 2008 में आई 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' थी।

 
बंटी और बबली 2 का निर्देशन वरुण शर्मा करने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर रानी मुखर्जी और सैफ अली खान दोनों ही काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन मेकर्स की पहली पसंद थे लेकिन अभिषेक ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद रानी के साथ सैफ की जोड़ी बन गई।
 
सैफ अली खान ने फिल्म से जुड़ने पर खुशी जताई है और कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी शानदार है कि मैंने तुरंत हामी भर दी। यह पूरी तरह से फैमिली इंटरटेनर है। रानी के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहा है, वहीं यशराज के एक साथ एक बार फिर जुड़कर बेहद खुश हूं।
ये भी पढ़ें
कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट संग रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए किया प्यार का इजहार