गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor compare akshay kumar with amitabh bachchan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (06:09 IST)

करीना कपूर ने की अक्षय कुमार की तुलना अमिताभ बच्चन से, कही यह बात

करीना कपूर ने की अक्षय कुमार की तुलना अमिताभ बच्चन से, कही यह बात - kareena kapoor compare akshay kumar with amitabh bachchan
अक्षय कुमार और करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।

 
इन दिनों फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में फिल्म की प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने अक्षय कुमार की तुलना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से कर डाली। वहीं करीना ने कहा कि अक्षय कुमार जिसको छू देते हैं वो सोना बन जाती हैं। 
 
Photo : Instagram
करीना ने कहा कि वह अक्षय को तब से जानती है जब वह सिर्फ 9 साल की थीं और साथ ही उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे के साथ 30 साल पुराने रिश्ते को शेयर करते है। 
 
करीना कपूर ने बताया कि उनकी मां बबीता कपूर अक्षय की फिल्मों को लेकर हमेशा उत्साहित रहती हैं। जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है वह उसे थिएटर में देखने जरूर जाती है। 
 
करीना ने अक्षय की तुलना अमिताभ बच्चन से करते हुए कहा कि तरह अमिताभ जिस किसी भी फिल्म में हाथ लगाते हैं और वह सफ़ल हो जाती है उसी तरह अक्षय भी जिस फिल्म में होते हैं वह जरूर सफल होती है। 
 
बताया जा रहा है कि गुड न्यूज लगभग 3000 स्क्रीन पर रिलीज़ होगी। वहीं ओवरसीज फिल्म को 600 स्क्रीन मिलेंगे। यानि कि गुड न्यूज 3600 स्क्रीन पर वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में करीना और अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका में नजर आएंगे।