बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan dabangg 3 song hud hud voluntarily edited to remove objectionable scenes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (22:06 IST)

सलमान खान नहीं चाहते कोई विवाद, हटाए गए 'दबंग 3' से आपत्तिजनक सीन

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

 
फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड हुड दबंग' भी बहुत फेमस हुआ है। हालांकि इस गाने को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं। इस गाने में सलमान खान के पीछे बैकग्राउंड में डांसर साधु के वेश में नाचते दिखाई दे रहे हैं। 
कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसके कारण उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब खबर है कि सलमान खान फिल्म्स ने लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए गाने से वे सीन हटा लिए हैं जिन पर आपत्ति दर्ज की जा रही थी। 
 
सलमान खान फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि, 'सबकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने खुद से 'हुड हुड दबंग' गाने से कुछ सीन्स हटाने का फैसला लिया है।'
 
बता दें कि सलमान खान की सुपरहिट दबंग सीरीज की यह तीसरी फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है।