बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut film panga first look out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (10:49 IST)

'पंगा' का फर्स्ट लुक आया सामने, कंगना रनौट निभाएंगी मां का किरदार

'पंगा' का फर्स्ट लुक आया सामने, कंगना रनौट निभाएंगी मां का किरदार - kangana ranaut film panga first look out
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट पिछले काफी समय से अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं। हाल ही में जयललिता की बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' के ट्रेलर के बाद अब कंगना की दूसरी फिल्म 'पंगा' का फर्स्ट लुक सामने आया है।

कंगना की इस फिल्म 'पंगा' का निेर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी कर रही हैं और इसमें ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, जस्सी गिल और पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने पंगा का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
 
तस्वीर शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, 'कंगना कहती हैं कि एक एक्ट्रेस के तौर पर सबसे बड़ी बेइज्जती तब होती है जब उन्हें मां के रोल के लिए अप्रोच किया जाता है, हालांकि मणिकर्णिका में एक मां का सफल किरदार निभाए जाने के बाद वह एक बार फिर मां के किरदार में दिखेंगी। आज मेनस्ट्रीम की यह टॉप ऐक्ट्रेस अपने करियर के शिखर पर गर्व से मां का रोल निभा रही है। यह नया इंडिया है जिसे 'पंगा' पसंद है।' 
 
बता दें पिछले दिनों फिल्म की निर्देशक अश्व‍िनी अय्यर तिवारी ने फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि पंगा 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सलमान खान नहीं चाहते कोई विवाद, हटाए गए 'दबंग 3' से आपत्तिजनक सीन